यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 2 जुलाई 2011

Rosh Hanikra A love story between The sea and the Mountain Israel

After seeing Bahai garden i visited the most beautiful,amazing ,fascinating site grottos in Rosh hanikra.we reached there by a cable car.This site is under 70 meters below the see lavel at a steep angle of 60degrees.
The main attraction of this place is grottos .,which are the result of a geophysical process.it all began with a series of underground shocks that ripped gapes in to the bed rock,these rockes are made of chalk(sediment)In the chalk rock,the sea waves shaped the grottos and the natural ston sculptures.so the scene ,waves repeatedly come forcefully hitting the wall of caves,grttos and go back made me sooo fascinated ,that Ican't explain in words.बहाई गार्डेन के बाद मैं रोष हनिकरा पहुंची जो बहुत ही अद्भुत अनोखी अचंभित कर देने वाली जगह है !यह जगह समुन्द्र लेवल से ७० मीटर नीचे ६० डिग्री के कोण पर है वहां केबल कार से जाते हैं दुनिया की सबसे नीची अर्थात समुद्र के लेवेल से भी नीची सतह  है लगता है किसी दूसरे लोक में आ गए !वहां चाक के पहाड़, चट्टानें हैं जिनमे लगातार समुद्री तूफानी से दरारे पड़ गई और गुफाओं के आकार बन गए !
here we are going down by cable car
उन दरारों ,गुफाओं में लगातार समुद्री लहरों का आकर टकराना शोर के साथ आना जाना आवाज का गुफाओं में गूंजना एक अद्भुत द्रश्य पैदा करता है और लहरों के साथ तो हमेशा मेरी दोस्ती रही है दिल कर रहा था वक़्त थम जाए और मैं वंही रुक कर वह नज़ारे देखती रहूँ !कुछ तस्वीरें एवं विडियो दिखा रही हूँ देख कर प्रतिक्रिया जरूर देना !देख  कर आप समझ जायेंगे की समुद्र और चट्टानों पहाड़ के बीच क्या लव स्टोरी है !लगता है चट्टानों ने अपने दिल में समुद्र को समां लिया हो ! 
उसके बाद हमने अबुक्रिस्तो नाम के रेस्टोरेंट जो समुद्र से सटा हुआ था   पर लंच किया !जहां आर्डर से चावल बनवा लिया था .....दो चित्र लंच के वक़्त के ...
  

4 टिप्‍पणियां:

  1. वाह! आपके सुन्दर वर्णन से अदभुत अनुभूति का संचार होता है मन में.
    तस्वीरें एवम विडियो दिखलाई नहीं पड़ रहें हैं.समुन्द्र तल से ७० मीटर की गहराई का मतलब सुमंद्र के अंदर ही जाना पड़ता होगा.
    जानकारीपूर्ण प्रस्तुति के लिए आभार.
    मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.नई पोस्ट जारी की है.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस्राएल दर्शन करने के लिए धन्यवाद...टेक्स्ट, फोटो और विडिओ से पोस्ट बहुत ही आकर्षक बन गया है...आगे भी इंतज़ार रहेगा...

    जवाब देंहटाएं
  3. हमें ऐसे नजारों की आशा थी।

    जवाब देंहटाएं